कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा की नीतियों पर साधा निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को भाजपा की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी “जनविरोधी” नीतियां भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुँचा रही हैं। खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि वे अपनी चुनावी रैलियों में असल मुद्दों पर चर्चा करें और विपक्ष के खिलाफ झूठी बातें करने से बचें। उन्होंने कहा कि दिखावटी बयानबाजी वास्तविक जनकल्याण के मुद्दों की जगह नहीं ले सकती।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आम जनता से उनकी मेहनत की कमाई छीनकर आपने जो आर्थिक अस्थिरता पैदा की है, उस पर गौर करें। त्यौहारों का समय भी अर्थव्यवस्था को नहीं उठा सका है। हमारा देश कम खपत, ऊँची महंगाई, बढ़ती असमानता, घटते निवेश और स्थिर वेतन जैसी चुनौतियों का सामना कर रहा है।” उन्होंने कहा कि प्रमुख उद्योगपतियों का भी मानना है कि देश का मध्यम वर्ग घटता जा रहा है, क्योंकि महंगाई और घटती बचत की वजह से गरीब और मध्यम वर्ग पर भारी असर हो रहा है।

खरगे ने सरकार पर आंकड़ों के साथ प्रहार करते हुए लिखा, “पाँच ठोस तथ्य हैं – खाद्य महंगाई दर 9.2% तक पहुँच गई है। सब्जियों की मुद्रास्फीति अगस्त में 10.7% थी, जो सितंबर 2024 में 14 महीने के उच्चतम स्तर 36% पर पहुँच गई। एफएमसीजी क्षेत्र में मांग में भी बड़ी गिरावट देखी गई है, जहाँ सालाना बिक्री वृद्धि दर 10.1% से घटकर 2.8% रह गई है। ये आंकड़े आपके ही वित्त मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट में दिए गए हैं।”

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *