रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महत्वपूर्ण विभागीय बैठक में भाग लेंगे, जो सुबह 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम विभागीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जो राज्य के विकास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
इसके बाद मुख्यमंत्री साय नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्योत्सव-2024 के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 5:35 बजे अपने निवास से राज्योत्सव मेला स्थल के लिए रवाना होंगे और शाम 5:15 बजे मेला स्थल पहुंचेंगे। वहां शाम 6 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक वे राज्योत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
संवाददाता – बीना बाघ