रायपुर। पंडरी स्थिति मिनीमाता के स्मारक में जाकर मिनीमाता को याद किया एवं उनके द्वारा किये गए समाज हित मे कार्यों को याद करते हुए श्रधांजलि दी । छत्तीसगढ़ में नारी शिक्षा एवं सशक्तिकरण की अलख जगाने वाली मिनीमाता जी को नमन किया । समाज मे छुवाछुत, गरीबी, अशिक्षा, व पिछड़ापन दूर करने के लिए मिनीमाता ने अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
मिनी माता की छत्तीसगढ़ की सियासत में खास रुतबा रहा है। मिनी माता का जन्म 15 मार्च 1916 को हुआ था। मिनीमाता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सीनियर लीडर थी। मिनी माता के बारे में कहा जाता है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू भी मिनी माता का सम्मान करते थे। मिनी माता का वास्तविक नाम मीनाक्षी देवी था, लेकिन उनकी ख्याति मिनी माता के नाम से हुई।
श्रधांजलि कार्यक्रम में मेरे साथ काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठजन शैलेश नितिन त्रिवेदी जी, नारायण कुर्रे जी, सुंदर जोगी जी, आकाश शर्मा जी, आकाश तिवारी जी, प्रवीण साहू, सार्थक शर्मा, विमल गुप्ता, सोमेंद्र चटर्जी मौजूद थे