छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर भव्य राज्योत्सव का आयोजन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 5 नवंबर 2024 को राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम, गौरव पथ पर राज्योत्सव का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पाण्डेय करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, महापौर हेमा सुदेश देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष सचिन बघेल और समाजसेवी रमेश पटेल भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न विकास योजनाओं और सफल कार्यक्रमों की प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी, जबकि स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। मुख्य कार्यक्रम शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ होगा, जिसमें 6:01 बजे से 6:30 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं संबोधन होगा। शाम 6:30 से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। इस दौरान संगीत शिल्पी बाबी मंडल भजन और छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत करेंगे। प्रभंजय चतुर्वेदी भजन गायन करेंगे, ऐश्वर्या पंडित हिंदी गीतों का प्रदर्शन करेंगी, और शरद श्रीवास्तव संगीतमयी कार्यक्रम पेश करेंगे।

छत्तीसगढ़ की बेटी ऐश्वर्या पंडित, जो बॉलीवुड में अपने गायन के लिए जानी जाती हैं, इस कार्यक्रम की खास प्रस्तुति देंगी। ऐश्वर्या पंडित को 2015 में “इंडिया गॉट टैलेंट” में गोल्डन बजर मिला था, और वे 2018 में “इंडियन आइडल” की फाइनलिस्ट भी रही हैं। उन्होंने “सारे गा मा पा” में स्वर्ण पदक जीता है और कई फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। वहीं, प्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी, जो पद्मश्री अनूप जलोटा के शिष्य हैं, भी इस कार्यक्रम में अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *