रायपुर(Raipur)डॉ. रवि मित्तल ने सोमवार को नया रायपुर स्थित संवाद कार्यालय में जनसंपर्क आयुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें यह जिम्मेदारी जनसंपर्क विभाग के प्रभारी आयुक्त एवं संचालक अजय अग्रवाल द्वारा सौंपी गई, जिन्होंने उनका औपचारिक स्वागत भी किया। कार्यभार ग्रहण समारोह में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने नए आयुक्त का स्वागत करते हुए उनकी नियुक्ति का स्वागत किया।
डॉ. मित्तल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और हाल ही में जशपुर जिले के कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर सेवाएं दी हैं, जिनमें महासमुंद, रायगढ़, और रायपुर में जिला पंचायत सीईओ के रूप में कार्य शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने 2018 में बगीचा के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) के रूप में भी कार्य किया था।
डॉ. मित्तल की शैक्षिक पृष्ठभूमि भी प्रभावशाली है। उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली से एमबीबीएस की पढ़ाई की और इसके बाद उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासनिक सेवाओं में प्रवेश किया। उनकी यह नियुक्ति जनसंपर्क विभाग के कार्यों में नई ऊर्जा और दृष्टिकोण लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
संवाददाता – बीना बाघ