रायपुर(Raipur)आज मसीही समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के बगिया निवास पहुँचकर राजस्व अधिकारी ओंकार यादव को ज्ञापन सौंपा। मसीही समाज ने तीन दिनों तक न्याय पदयात्रा के रूप में विरोध प्रदर्शन किया। आज मुख्यमंत्री के बगिया निवास के पांच किमी के दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई थी, जिससे मसीही समाज के हजारों लोगों को ईब नदी पर ही रुकना पड़ा। यह विरोध प्रदर्शन जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनी भगत की प्रभु ईसा के खिलाफ कथित टिप्पणी के कारण किया जा रहा है।
एक दिन पहले मसीही समाज के प्रदर्शन के दौरान प्रशासन के साथ तीखी बहस हुई थी, जिसके चलते आज सुरक्षा के मद्देनज़र मुख्यमंत्री निवास के पांच किमी के दायरे में धारा 163 लागू की गई। मसीही समुदाय का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन सौंपने पहुंचा तो प्रशासन भी वहां तैनात था। इस विरोध रैली को ईब नदी पर ही रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस ने पत्थलगांव – कुनकुरी मार्ग के साथ बगिया की ओर जाने वाली पांचों सड़कें घंटों तक बंद रखीं। मसीही समाज के अध्यक्ष वाल्टर कुजूर ने बताया कि ज्ञापन में विधायक रायमुनी भगत द्वारा की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
संवाददाता – बीना बाघ