रायपुर(Raipur)पूर्व सांसद और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी ने आज मंडल लाखे नगर, चंद्रशेखर आजाद वार्ड और मंडल सदर बाजार, ब्राह्मण पारा वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उनका जोशीले अंदाज में स्वागत किया।
जनसंपर्क के दौरान सुनील सोनी ने भाजपा सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में स्थापित हुए सुशासन की चर्चा की और प्रदेश की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा के विकास के लिए अपने विजन को साझा करते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क, पानी, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।
सुनील सोनी ने इस अवसर पर कहा कि रायपुर दक्षिण की जनता ने वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल को लगातार 8 बार चुनकर भाजपा पर अपना विश्वास दिखाया है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में विकास के कमल लगातार खिले हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार जब फिर से कमल खिलेगा, तो बृजमोहन अग्रवाल और वे मिलकर क्षेत्र के विकास को दोगुनी गति से आगे बढ़ाएंगे और रायपुर दक्षिण की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेंगे।
इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, पार्षद सावित्री जय मोहन साहू, सत्यम दुआ, रमेश ठाकुर और अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
संवाददाता – बीना बाघ