राज्योत्सव की तैयारी ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की विकास गाथा को किया जाएगा प्रदर्शित

रायपुर(Raipur) राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर शासन-प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इस बार राज्योत्सव मेला का आयोजन 4 से 6 नवंबर के बीच नया रायपुर अटल नगर में होगा, जिसमें ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की विकास गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बलरामपुर दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की मानसिकता से काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर राज्य की कानून व्यवस्था को कमजोर किया।

साव ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार है और वह कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, 28 अक्टूबर को प्रस्तावित साय कैबिनेट की 16वीं बैठक के बारे में उन्होंने जानकारी दी कि इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

सरकार ‘हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे’ के एजेंडे के साथ काम कर रही है।प्रदेश में हाल की घटनाओं पर कांग्रेस के बयानों का जवाब देते हुए साव ने कहा कि कांग्रेस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर राजनीति कर रही है, जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने बलौदाबाजार और सूरजपुर की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इन घटनाओं के पीछे किसका हाथ था, यह जनता जानती है। सरकार ऐसी राजनीति को सफल नहीं होने देगी।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *