रायपुर दक्षिण उपचुनाव: सुनील सोनी ने नामांकन दाखिल कर दिखाया बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन, कांग्रेस पर साधा निशाना

रायपुर(Raipur) दक्षिण उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुक्रवार को एक विशाल रैली के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया। रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने बीते पांच सालों में प्रदेश की जनता को केवल लूटा है और भ्रष्टाचार में डूबे रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण सीट से सुनील सोनी को भारी मतों से विजयी बनाना है।

मुख्यमंत्री साय ने सुनील सोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय तक रायपुर के लोगों की सेवा की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रायपुर दक्षिण क्षेत्र हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है, जहां बृजमोहन अग्रवाल 35 साल तक विधायक रहे हैं। अब जब बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र में जिम्मेदारी दी गई है, तो सुनील सोनी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

सीएम साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 विधायकों का बड़ा जनादेश पाने के बाद भी प्रदेश में सिर्फ लूट-खसोट मचाई है। कांग्रेस की नजर हर काम में सिर्फ पैसों पर रही और भ्रष्टाचार उनकी संस्कृति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और उनकी योजनाएं प्रदेश में सफलता प्राप्त कर रही हैं, और अब जनता को सुनील सोनी को भारी मतों से जिताना होगा।

रैली में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी कहा कि इस बार दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कमल का फूल नौवीं बार खिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बृजमोहन इस क्षेत्र के स्थायी विधायक रहे हैं और अब सुनील सोनी जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि रायपुर दक्षिण को दो विधायकों का लाभ मिलेगा और विकास की गति दोगुनी हो जाएगी। बृजमोहन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लूट अब समाप्त हो चुकी है और सुनील सोनी की जीत को कोई नहीं रोक सकता।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *