रायपुर दक्षिण उपचुनाव: युवा नेता आकाश शर्मा और अनुभवी बृजमोहन अग्रवाल के बीच कड़ा मुकाबला

रायपुर(Raipur) दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव का माहौल गर्म हो चुका है। भाजपा से पूर्व सांसद सुनील सोनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, जो आज गांधी मैदान से एक विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और वहां अपना नामांकन दाखिल करेंगे। खबरों के मुताबिक, इस दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

रायपुर दक्षिण में 13 नवंबर को मतदान होना तय है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस चुनाव में 35 वर्षीय आकाश शर्मा का मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा के अनुभवी नेता बृजमोहन अग्रवाल से माना जा रहा है। हालांकि भाजपा की ओर से सुनील सोनी उम्मीदवार हैं, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं और कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में आकाश शर्मा के लिए यह चुनाव एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

पार्टी ने युवा नेता और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा पर भरोसा क्यों जताया, इसका कारण उनकी पिछली राजनीतिक गतिविधियों में देखा जा सकता है। 2014 से 2020 तक आकाश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रहे, और 2018 में उन्हें एनएसयूआई का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया। आकाश शर्मा को टिकट देने के निर्णय पर पार्टी में एकराय थी, और इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका अहम मानी जा रही है। उनके समर्थन के चलते प्रमोद दुबे को किनारे कर आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *