रायपुर(Raipur) पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और भरतपुर-सोनहत की विधायक रेणुका सिंह के आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट में 25 करोड़ रुपये की वृद्धि की है। विधायक रेणुका सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया। इस वृद्धि से वनांचल क्षेत्रों में तेज़ी से विकास की संभावनाएं बढ़ेंगी, जिससे सरगुजा संभाग विकास के नए आयामों को छुएगा।
प्राधिकरण के बजट में वृद्धि के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, बिजली, पर्यटन और मोबाइल नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की यह महत्वपूर्ण बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में जशपुर के मियाली नेचर कैम्प में मंगलवार को आयोजित की गई थी। बैठक में सरगुजा संभाग के सभी विधायक, प्रदेश के केबिनेट मंत्री और विभिन्न विभागों के सचिवों ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में 5 वर्षों बाद फिर से सभी मुद्दों पर चर्चा की गई, जहाँ मंत्रियों और विधायकों ने अपने-अपने सुझाव रखे। विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और जनसंपर्क के दौरान देखी गई चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए बताया कि कई वनांचल क्षेत्रों में लोग अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। कुछ इलाकों में तो आज भी मोबाइल नेटवर्क की समस्या है।
रेणुका सिंह के इन सुझावों और तर्कों पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई और प्राधिकरण के बजट को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। इस घोषणा के लिए विधायक रेणुका सिंह ने भरतपुर-सोनहत के क्षेत्रवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
संवाददाता – बीना बाघ