25 और 26 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के रायपुर और भिलाई का दौरा करेंगी। इस यात्रा के दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, जिनमें दीक्षांत समारोह, स्थानीय आदिवासी समुदाय से मुलाकात, और ऐतिहासिक स्थलों का दौरा शामिल है।
25 अक्टूबर 2024 (पहला दिन):
सुबह 11:00 बजे: राष्ट्रपति का रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन।
सुबह 11:30 बजे: एम्स, रायपुर के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।-
दोपहर 1:00 बजे: एम्स से राजभवन के लिए प्रस्थान।-
दोपहर 3:00 बजे: NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
शाम 4:30 बजे: नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासी समुदाय के साथ मुलाकात।
शाम 6:00 बजे: राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी।
26 अक्टूबर 2024 (दूसरा दिन):
सुबह 9:00 बजे: विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा।
सुबह 10:00 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान।-
सुबह 11:00 बजे: IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शिरकत।-
दोपहर 1:30 बजे**: भिलाई से रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी।-
दोपहर 3:30 बजे: पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी।-
शाम 5:00 बजे: दीक्षांत समारोह के बाद रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान।
राष्ट्रपति की इस यात्रा में शैक्षणिक संस्थानों के दीक्षांत समारोहों में शिरकत के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी प्रमुख रूप से शामिल होगी।
संवाददाता – बीना बाघ