रायपुर(Raipur) राजधानी के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।
दूसरी ओर, शनिवार को कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी के तहत नामांकन पत्र खरीद लिया है। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन प्रमोद दुबे का नामांकन पत्र खरीदना इस बात का संकेत है कि वे संभावित प्रत्याशी हो सकते हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा 15 अक्टूबर को उपचुनाव की तिथि घोषित की गई थी, जिसके तहत 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। रायपुर दक्षिण सीट, भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, और अब इस पर होने वाला उपचुनाव राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भाजपा ने न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि 8 अन्य राज्यों की 25 विधानसभा और लोकसभा सीटों के लिए भी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिसमें रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी की उम्मीदवारी भी शामिल है। इस सीट पर सभी प्रमुख दलों की नजरें टिकी हुई हैं, और आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार और भी तेज होने की संभावना है।
संवाददाता – बीना बाघ