रायपुर(Raipur) 13 अक्टूबर: रायपुर शहर की पहचान उसके तालाबों, मंदिरों और उद्यानों से है। इसी पहचान को विकास और सौंदर्यीकरण के साथ संजोए रखना सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह कहना है रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल का, जिनके प्रयासों से शहर का विकास और सौंदर्यीकरण तेजी से हो रहा है।
रविवार को बृजमोहन अग्रवाल ने करीब 547 लाख रुपए के विभिन्न विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। टिकरापारा में 93 लाख रुपए की लागत से छुईया तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया गया, जिसका नया नाम ‘राम रमा सरोवर’ रखा गया है। इसके अलावा, क्षेत्र में 70 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड, लाइट और अन्य सुविधाओं के लिए भूमिपूजन किया गया। ।साथ ही, मौली माता मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की
सुंदर नगर के निवासियों के लिए अग्रवाल ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। 288 लाख रुपए की लागत से पहाड़ी तालाब का जीर्णोद्धार किया गया, जिसका लोकार्पण उन्होंने किया। इसके साथ ही, महंत लक्ष्मीनारायण दास स्कूल में 50 लाख रुपए से बनने वाले कमरों का भूमिपूजन किया। खनिज न्यास मद से 41.40 लाख रुपए की लागत से अयोध्या नगर स्कूल में तीन अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, श्रीराम नगर चंगोराभाठा स्कूल का मरम्मत कार्य, अमीनपारा स्कूल में शौचालय निर्माण और चंगोराभाठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हॉल निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य रायपुर को देश का सबसे सुंदर शहर बनाना है। यहां के तालाब, उद्यान और मंदिर शहर की विशिष्ट पहचान हैं। मैं अब तक 50 से ज्यादा तालाबों का जीर्णोद्धार करवा चुका हूं। सरकार और नगर निगम ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब इस सौंदर्य को बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है।
“उन्होंने अपील की कि सभी लोग शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में सहयोग करें। कोई भी व्यक्ति गंदगी न फैलाए, असामाजिक गतिविधियों को रोकने में मदद करे और शहर की सुरक्षा के लिए सभी मिलकर काम करें।
इस अवसर पर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, और अन्य प्रमुख पार्षदों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।