सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज, 14 अक्टूबर 2024 (सोमवार) को पुरानी बस्ती और कुशालपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे।
दोपहर 3:00 बजे, महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड, पुरानी बस्ती के लाखे नगर चौक स्थित माई की बगिया में निर्माण कार्य, खो-खो पारा स्कूल में कक्ष/हाल का निर्माण, पंकज गार्डन के जीर्णोद्धार कार्य, और शासकीय पॉलीक्लिनिक हॉस्पिटल पुरानी बस्ती में नए भवन एवं अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा।
इसके बाद अपरान्ह 4:00 बजे, कुशालपुर में कन्नौजे समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन होगा। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।