रायपुर(Raipur) दिनेश की जीवन यात्रा संघर्षों और उपलब्धियों से भरी हुई है। फोटोग्राफी और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने एक विशेष पहचान बनाई है। महाकाल के प्रति उनकी आस्था और उनकी मेहनत ही है जो उन्हें हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। दिनेश ने अपने स्वास्थ्य संघर्षों का सामना कर उसे भी मात दी, और आज फोटो जर्नलिस्ट से जर्नलिस्ट बनने तक का सफर तय कर चुके हैं। महाकाल के दर्शन कराना और अपनी कला से लोगों को जोड़ना उनका एक विशेष योगदान है, और उनके इस सफर को हम सभी गर्व से देखते हैं।
वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट गोकुल सोनी ने बधाई देते हुए कहा – जन्मदिन की हार्दिक बधाई दिनेश। लंबे समय से हमें सुबह महाकाल का दर्शन कराते हो। फोटोग्राफी और पत्रकारिता को साथ लेकर चल रहे हो यह भी हम सब के लिए गर्व की बात है। जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं ।
वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दीपक पांडे ने बधाई देते हुए कहा- दिनेश ने बहुत संघर्ष किया है मैं दिनेश को पर्सनली बहुत सालों से जानता हूं बीच मे स्वास्थ्य भी बिगड़ा महाकाल की कृपा से जल्दी ही ठीक हो गया अपने मेहनत के बल पर फोटोजर्नलिस्ट से जर्नलिस्ट बना अब एक और बड़ा मुकाम मिलने वाला है अग्रिम बधाई महाकाल की जय के साथ ही हम सब अपनी उपस्थिति देते है ये दिनेश की वजह से ही सम्भव हुआ है स्वस्थ्य रहे मस्त रहे दिनेश ।
वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजकुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट दीपक पांडे, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट गोकुल सोनी, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विनय शर्मा, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट नरेंद्र बंगाली, जय गोस्वामी, जावेद खान, राजेश जंघेल, हेमंत गोस्वामी, महादेव तिवारी, मनोज देवांगन, भूपेश केशरवानी, दीपेश सोनी, सुधीर सागर, किशन लोखंडे, हीरा मानिकपुरी, मनोज साहू, पंकज सिंग, रमन हलवई, त्रिलोचन मानिकपुरी, राजीव रंजन रैना ।
संवाददाता – बीना बाघ