रायपुर(Raipur) महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने आज सूरजपुर जिले के लटोरी में नए तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। इस नए कार्यालय की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिली है, जिससे वे अब राजस्व संबंधी कामों के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं । इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पैसे की भी।
श्रीमती राजवाड़े ने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि तहसील कार्यालय के शुरू होने से नागरिकों को राजस्व संबंधी मामलों का तेजी से निपटारा मिल सकेगा। इसके अलावा, सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और प्रशासनिक कार्यों में भी सुधार होगा, जिससे विकास की गति तेज होगी।
लटोरी के नवापारा में स्थित इस नए तहसील कार्यालय का निर्माण 71.12 लाख रुपये की लागत से किया गया है, जिससे आसपास के 64 गाँवों के लोग भी लाभान्वित होंगे। उद्घाटन के दौरान जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।