पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हुए डेढ़ सौ करोड़ से भी ऊपर के महाघोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाई गई जाँच समिति के निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ अंतर्गत सभी जिलों में शासकीय किताबों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने को लेकर प्रदेश कांग्रेस संगठन के तमाम जिला अध्यक्षों को जाँच समिति द्वारा पत्र जारी किया गया।
पत्र के माध्यम से अध्यक्षों से जानकारी मांगी गई है कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों में वितरण हेतु कितनी शासकीय किताबें आयीं, कितनी आबंटन हुई और कितनी शेष बची हैं एवं अध्यक्षों को जिले के समस्त स्कूलों में व्यक्तिगत् रूप से जाकर भी जानकारी उपलब्ध करने को कहा गया और बच्चों को पुस्तकों का वितरण हुआ है या नहीं और कहीं पुस्तकें डम्प करके तो रखी नहीं गई हैं की संपूर्ण जानकारी छत्तीसगढ़ किताब घोटाले की जाँच समिति को पत्र के माध्यम से शीघ्र अतिशीघ्र अवगत् कराने को कहा गया।
उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश को कलंकित करने वाले इस महाघोटाले के दोषियों के ऊपर जब तक कार्यवाही नहीं हो जाती तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी और चरणबद्ध तरीके से कांग्रेस इस लड़ाई को जारी रखेगी।