रायपुर(Raipur) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सशस्त्र सैन्य समारोह को 7 अक्टूबर तक जारी रखने और अगले साल भी आयोजन की घोषणा की। उन्होंने तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुए समारोह के समय में बदलाव की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सैन्य कार्यक्रम ने उन्हें रोमांचित कर दिया है और युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलने पर इसे जरूर अपनाना चाहिए। उन्होंने बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ का उल्लेख करते हुए बताया कि अबूझमाड़ में 32 नक्सली मारे गए हैं और इसके लिए उन्होंने जवानों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर में हो रहे सकारात्मक बदलाव इस बात का संकेत हैं कि वहां के युवा सेना में शामिल होकर नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में योगदान दे रहे हैं। साथ ही, बस्तर में भी इस प्रकार के सैन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह का नया समय सुबह 8 से 10 बजे और शाम को 6 से 10 बजे तक निर्धारित किया गया है, ताकि गर्मी के प्रभाव को कम किया जा सके।