रायपुर(Raipur) स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज राजनांदगांव में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सी. आर. पाटिल ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को शुरू हुए 10 साल हो चुके हैं। 2014 में इस महत्त्वाकांक्षी योजना की शुरुआत हुई थी, और तब से अब तक देश में स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है और यह अभियान एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान ने पूरे देश में स्वच्छता को एक नई दिशा दी है। आज देश के कोने-कोने में स्वच्छता की महत्ता को समझा जा रहा है और नागरिक इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। साव ने कहा कि स्वच्छता अभियान अब केवल सरकारी पहल नहीं रहा, बल्कि यह एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए स्वच्छता को प्राथमिकता दे रहा है और सामूहिक प्रयासों से देश स्वच्छता की दिशा में लगातार प्रगति कर रहा है।
इस दौरान अरुण साव ने नगरीय निकायों की बैठक पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हाल ही में आयोजित दो दिवसीय बैठक में पहले दिन नगर निगम और नगर पालिका के प्रतिनिधियों से और दूसरे दिन नगर पंचायत के प्रतिनिधियों से चर्चा की गई। इस बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और आने वाले समय में नगरीय निकायों द्वारा किस प्रकार से कार्य किए जाने चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि विकास कार्यों का लाभ जनता को सही समय पर मिल सके।