छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्तारूढ़ दल पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि यदि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जनता के प्रति संवेदनशील हैं, तो उन्हें तुरंत छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री को उनके पद से हटाना चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री के खुद के जिले में पुलिस की बेरहमी से पिटाई के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों और अन्य बंदियों के साथ भी बर्बरता की गई, जिससे उनकी स्थिति गंभीर है। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। इस बिगड़ती स्थिति के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।