रिपोर्टर :- कंचन यादव
मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष केनु राम यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए समाज के बंधुवो ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भेंट मुलाकात कि और समाज का सबसे ज्वलंत मुद्दा राऊत, रावत तथा अन्य जो छूट गए है उन सभी को केंद्रीय अनुसूची(राजपत्र ) मे शामिल करवाने तथा कृष्ण जन्माष्टमी में पूरे छत्तीसगढ़ में शराब तथा मांसाहार बंद करवाने का आग्रह किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांता उपाध्यक्ष मदन मदन लाल रावत, प्रांता महासचिव श्री मनोज कुमार यादव, प्रांता कोषाध्यक्ष श्री संतोष यादव,संगठन मंत्री श्री पवन यादव,श्री अभमन्यु यादव,महासमुंद जिला अध्यक्ष शरद हंसराज,गरियाबंद जिला अध्यक्ष रिखी राम यादव,दुर्ग जिला अध्यक्ष श्री महेश यादव,महासमुंद जिला सचिव ओमप्रकाश छत्रपति, मनोहर यादव, गजानंद यादव, विजय यादव, सतीश यादव,श्री हेमराज यादव, मुकेश यादव, राम प्रसाद यादव, तुलेश यादव, सुशील यादव, अक्षत यादव, देवेन्द्र यादव, दीपू यादव, भोला राम यादव, शिव यादव, कुंजल यादव, कृष्ण टांडी, जीतेश यादव, लालू सुरेश यादव आदि समाज बंधु उपस्थित थे।