रायपुर(Raipur) राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में बस्तर संभाग के नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों में आगामी आम/उप निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इस समीक्षा बैठक में संभाग आयुक्त डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी ओ.पी. पाल, आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे सहित सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में प्रति 1000 मतदाताओं पर और पंचायतों में प्रति 500 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया जाए। साथ ही, सभी पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में अनिवार्य रूप से जोड़े जाएं।
बैठक में चुनाव तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की स्थिति और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस्तर संभाग के साथ ही प्रदेश के सभी संभागों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित किया जाए और मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जाएं।
उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जाए। बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने सुरक्षा व्यवस्था की योजना प्रस्तुत की, जबकि सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी तैयारियों की जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित करने, कर्मचारियों की तैनाती और निर्वाचन सामग्री की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय और सहयोग बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू और बाधारहित ढंग से पूरी हो सके।
संवाददाता – बीना बाघ