प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 25 नवंबर 2024 को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की घोषणा सहकारी संस्था इफको, भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय, और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।

भारत पहली बार ICA महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन की मेजबानी करेगा। यह आयोजन 25 से 30 नवंबर 2024 तक भारत मंडपम, आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में होगा।


गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने बताया कि गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे और फिजी के उपप्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे।


कार्यक्रम का मुख्य विषय और उद्देश्य

कार्यक्रम का विषय है:
‘सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण’,
जो सरकार के नारे ‘सहकार से समृद्धि से प्रेरित है।

उद्देश्य:

  • सहकारी आंदोलन के माध्यम से समृद्धि और विकास को बढ़ावा देना।
  • सहकारी समितियों का डिजिटलरण और उनकी राष्ट्रीय व वैश्विक उपस्थिति को मजबूत करना।

प्रमुख आकर्षण:

  1. रोशडेल पायनियर्स अवार्ड 2025:
    यह पुरस्कार सहकारी आंदोलन में योगदान के लिए व्यक्तियों या संगठनों को दिया जाएगा।
  2. भारतीय गांव की थीम पर आधारित ‘हाट’:
    इसमें भारतीय सहकारी समितियों के उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

इफको और भारत की भूमिका

इफको लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि भारत वैश्विक सहकारी आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। 54 बड़ी पहलों ने सहकारी क्षेत्र को राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में योगदान देने वाला एक मजबूत स्तंभ बनाया है।

ICA: सहकारी आंदोलन का वैश्विक मंच

अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA), 1895 में स्थापित, सहकारी समितियों का एक वैश्विक निकाय है जो सामाजिक उद्यम मॉडल को बढ़ावा देता है।

यह सम्मेलन भारत की सहकारी क्षमताओं को दुनिया के सामने लाने का एक शानदार अवसर है।

संवाददाता – बीना बाघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *