रायपुर(Raipur) राजधानी नवा रायपुर में 6 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह उपमुख्यमंत्री अरूण साव द्वारा महंत घासीदास संग्रहालय में दी गई जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। राज्यपाल रमेन डेका समारोह की अध्यक्षता करेंगे, और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को राज्य अलंकरण से नवाज़ा जाएगा। इनमें आदिवासी उत्थान के लिए “शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार” बुटलू राम माथरा, गौ रक्षा के लिए “यति यतनलाल सम्मान” मनोहर गौशाला खैरागढ़, खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “गुंडाधूर सम्मान” छोटी मेहरा (तीरंदाजी) को दिया जाएगा।
महिलाओं में साहस व सशक्तिकरण के लिए “वीरांगना रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार” अदिति कश्यप को, सामाजिक चेतना और दलित उत्थान के लिए “गुरु घासीदास सम्मान” राजेन्द्र रंगीला (गिलहरे) को और सहकारिता के क्षेत्र में “ठाकुर प्यारेलाल सम्मान” शशिकांत द्विवेदी को प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार, हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए “पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान” डॉ. सत्यभामा आडिल को, लोककला और शिल्प में “दाऊ मंदराजी सम्मान” पंडीराम मंडावी को और छत्तीसगढ़ी लोकगीत के लिए “लक्ष्मण मस्तुरिया सम्मान” निर्मला ठाकुर (बेलचंदन) को दिया जाएगा।
कृषि में योगदान के लिए “डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान” संयुक्त रूप से शिवकुमार चंद्रवंशी और खेमराज पटेल को प्रदान किया जाएगा। सामाजिक समरसता के लिए “महाराजा अग्रसेन सम्मान” सियाराम अग्रवाल, दानशीलता के लिए “दानवीर भामाशाह सम्मान” सुभाष चंद अग्रवाल, और मछली पालन के क्षेत्र में “बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार” विनोद दास को प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, आदिवासियों के उत्थान में योगदान के लिए “भंवर सिंह पोर्ते सम्मान” सोनऊ राम नेताम, और श्रम के क्षेत्र में “महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव पुरस्कार” संयुक्त रूप से सुरेंद्र कुमार राठौर, शोभा सिंह, और ललित कुमार नायक को मिलेगा।
इस प्रकार, राज्य अलंकरण समारोह में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, जिससे राज्य के विकास में उनकी भूमिका को प्रोत्साहित किया जा सके।
संवाददाता – बीना बाघ