रायपुर(Raipur) 20 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ में आयोजित पाँच दिवसीय अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ ने 97 स्वर्ण पदकों के साथ 731 अंकों पर कुल मिलाकर पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं केरल ने 39 स्वर्ण, 37 रजत, और 27 कांस्य पदक के साथ 380 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। मध्यप्रदेश ने 37 स्वर्ण, 26 रजत, और 25 कांस्य पदकों के साथ कुल 353 अंकों पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
समारोह में मुख्य अतिथि, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ की विजयी टीम और खिलाड़ियों को बधाई दी। ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर की उपस्थिति ने समारोह की शोभा और बढ़ाई।
छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस आयोजन की सफलता के लिए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए गौरव की बात है कि आयोजन इतनी सफलता से संपन्न हुआ।
आगामी संस्करण की घोषणा करते हुए, उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि अगले वर्ष प्रतियोगिता उत्तराखंड में होगी। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर श्रीमती शालिनी रैना ने उन्हें ध्वज हस्तांतरित किया।
वन बल प्रमुख श्री श्रीनिवास राव ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व वन मंत्री केदार कश्यप का धन्यवाद करते हुए इस सफलता का श्रेय उन्हें दिया। नोडल ऑफिसर श्रीमती शालिनी रैना ने आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ की मेहमान नवाज़ी, वहाँ की संस्कृति और खान-पान की विशेषताओं की जमकर सराहना की। प्रतिदिन खेलकूद की प्रतिस्पर्धाओं के साथ शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने छत्तीसगढ़ की कला और परंपरा को बखूबी प्रदर्शित किया।
बॉलीवुड सिंगर सुवर्णा तिवारी की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, प्रसिद्ध बस्तर बैंड और छत्तीसगढ़ की लोकगाथा ‘लोरिक चंदा’ की प्रस्तुतियों ने भी सबका दिल जीत लिया।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 1992 से हो रहा है, और यह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में वनरक्षकों से लेकर विभागीय अधिकारियों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसका उद्देश्य वनों के संरक्षण और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
संवाददाता – बीना बाघ